Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

Feeling of desolation is feeling of ignorance

(स्त्रियां सबको अपनापन देकर खुद को कई बार अकेली महसूस करती हैं।)

💥अकेलापन महसूस होना यानी अपने को अलग थलग महसूस करना होता है ,पर आप खुद के साथ हैं ये कम तो नहीं💥

"कभी कभी मन अकेलेपन के  उदासी के घनेरे अंधकार के सन्नाटे में यूँ डूब जाता है, कि सब कुछ बेमानी, बेमतलबी और बेकार नजर आने लगती है ,किसी के मौजूदगी में भी अजीब सा सूनापन  खा जाने को दौड़ता है।"

योग विज्ञान में कहा गया है कि हमारे शरीर में मुख़्यतः दो स्वर होते हैं ----सूर्य स्वर और चन्द्र स्वर।सूर्य स्वर तो स्वभावानुसार गर्म होता है, और चंद्र स्वर ठंडा पर चाँद की तरह घटता बढ़ता रहता है।यानी बढ़ते -बढ़ते पूर्णमासी की चाँद की तरह प्रकाश के साथ शीतलता  प्रदान करने वाला होता है ,तो घटते - घटते अमावस्या की अंधेरी रात में बदल जाता है ,जहाँ खुद की परछाईं भी नहीं दिखती।

स्त्री स्वभाव में चंद्र स्वर की प्रधानता होती है, इसलिए स्त्री मन को समझना मुश्किल हो जाता है।शायद वो खुद हमेशा पहेलियों में उलझी रहती है।वो भी ऐसी अनसुलझी पहेली जिसके सुलझने की गुंजाइश होती नहीं और हम उसमें से बाहर आने के बजाए और उसके भंवर में उलझते जाते हैं।

क्या आप भी अकेलापन महसूस करते हैं  ?????अगर हाँ तो घबराने की जरूरत नहीं।

" क्योंकि यही खुद से मिलने का एक सुनहरा अवसर है।खुद से मिलें ,खुद से पूछें क्या चाहिए,  सच मानिये "जीवन का उद्देश्य भी मिलेगा और राह भी"।

जब उद्देश्य और राह होगी तो उसे पूरा करने में आप इतना व्यस्त हो जाएंगे कि, वक़्त ही नहीं होगा अकेला महसूस करने का।

एक बात पूछुं आपको कुछ तो करना अच्छा लगता होगा??कुछ तो करना आप आपाधापी के वक्त में अधूरा छोड़े होंगे??जैसे कुछ सीखना,पढ़ना,घूमना या बागवानी करना।?

आप उसे पूरा क्यों नहीं करते।

वैसे भी जीवन एक ही ढ़र्रे पर ज्यादा समय तक नहीं चल सकता।थोड़ी सोच बदल कर देखें आनंद आएगा।

वैसे हर कोई पैसे कमाना चाहता है पर पैसे को बचा कर उसका सदुपयोग करना या पैसे से पैसा बनाना भी बड़ी बात है।

इस विषय पर मैं आपसे चर्चा अगले ब्लॉग में करूँगी।

 

(Female always give her mental and physical support  to other but some time she also faces such situation)

💢Feeling of lonliness is feeling of ignorance..But if  you are with your self----- Is not it enough💢

"Sometimes our mind sink in the silence of sddness  and everything seems useless, feckless and fruitless ,even in the presence of near and dear ones."

🍁🍁🍁🍁🍁In Yoga science it is said that  our physique has two Swara----Surya swara and Chandra.Nuturally   Surya swara is as hot and chandra swara is as cool.Chndra swara increase and decrease accordingly.If increase it turns into Purnima (Full moon) and when decrease it turns into amavasya (like dark night),where no one can see their own shadow.

Women nature has strong chandra swara.., That's why its difficult to know their mind . Perhaps they are always busy in solving life's puzzle .The puzzle which has no guaruntee that will it be solved or not and agin trapped in that.

Do you also feel lonliness????If yes then no need to feel so.

Because this is the golden chance to meet to self.Meet  yourself and ask what do you want??Really I am telling you ,you will get the purpose for yourself and the right way to go.

When you have purpose and the way to go then you will get busy atomatically and you will not feel  alone.

Shall I ask something ???

Something you could liked to do? Something you could left incomplet during  your busy time??Like learning something,readind, gardening etc.

Why not you start????😊😊😊😊😊😊

Life can't go on same track .So now bring some changes in your thoughts,life style and enjoy..

By the way every one want to earn money But you know how to save money, utilize money and making money by money is the big matter.

I shall discuss about this in next blog.

👍👍👍👍💐💐💐💐💐

 

 

 

 

 

 

 

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top