Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

Dream which could not fulfilld II

🍁"सपना वो नहीं जो बिना नकारात्मक परिस्थितियों के सामना किए,नुकीले पत्थर से ठोकर खाए ,जेठ की दोपहर की तपिश से आहत हुए और  किसी अपने ,पराए के विरोधाभास सहे पूरा हो जाए।बल्कि ,सपना तो वो है जो हर परिस्थितियों से लड़ कर जब मिले तो ,जेठ की दोपहरी में भी  वसंत ऋतु सी राहत   महसूस  हो और अपने- पराए जो पहले विरोधी थे ,अब संग हो लें।"🍁

हाँ दोस्तों जब हर चीज अपने पहुँच के अंदर हो तो उसे सपना नहीं हकीकत कहते हैं।जो बिना प्रयास के ही आसानी से प्राप्य हो जाता है और हम आलस,निद्रा और निठल्लेपन,मौज मस्ती  के आगोश में कब चले जाते हैं पता ही नहीं चलता ।

बस एक बार ये कल्पना कीजिए कि...... एक सुंदर सा बाग है,जहाँ चिड़ियों की मधुर चहचहाहट है,और मीठे फलों से लदे अनगिनत फलों के पेड़ लगे हैं,मधुर जल का सरोवर है💦 जो कल कल करता बह रहा है ,मानो कह रहा हो आओ मुझसे अपनी प्यास बुझाओ,जो आपके पहुँच के अंदर है ,और आप वहाँ जाते हैं और खूब मस्ती करते हैं, खाते ,पीते हैं ,गन्दगी फैलाते हैं और बाहर आ जाते हैं।🍀🌼

इतने में आपकी नजर उस पकी दाढ़ी वाले बुजुर्ग इंसान पड़ती है ,जिसने इस बाग को बनाने में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी।तो......शायद आप एक बार उससे पुछने की कोशिश करेंगे कि उसने इतने  सुंदर बाग कैसे बनाए।तब वो बताए कि  ये उसका सपना था, कि वो एक ऐसा माली बने जिसकी , बगिया फूलों की खुशबू से महके,फलों से लदे वृक्ष भरे हों,चिड़ियों की चहचहाहट हो और मिठे पानी का सरोवर हो।

फिर उसने मीठे फलों के तो उसने बहुत से पेड़ लगाए पर बचे थोड़े,फूलों के पौधे तो अनगिनत लगाए पर बचे ये गिने चुने,सरोवँर की खुदाई में उसके हाथ छिल गए, महीनों लगे खुदाई में,पंछी तो बहुत आए पर कुछ विलुप्त हो गए  और कुछ यहीं के होकर रह गए।

तो....आप  सोचेंगे ,समझेंगे,विचारेंगे की वास्तव में कोई अभीष्ट वस्तु यूँ ही नहीं मिलती।ना बहाने चलते ,ना होता है थकना बस चलते जाना है,बस..चलते जाना है,मेहनत को हथियार,जज्बात और जुनून को अभिप्रेरणा बनाकर,लगन के दीप से आशा की किरण को मन मे बनाकर बस अथक ही चलते रहकर।लेकिन अपनो के प्रति जिम्मेदारी को निभाते हुए।

 

"ना भूलना दोस्तों अपने जुनून को ,

ना  बदलना उल्टी दिशा में बह रही हवा में अपनी दिशा को  ,

आएंगे तूफान हजार बस डटे रहना

क्योंकि

हम जिस बाग के फूल हैं उस बाग के माली ने

 भी हमारी रक्षा वास्ते झेला होगा तूफ़ां हजार

लहूलुहान हुए होंगे हाथ पैर  

पर...फिर भी ...किये होंगे बलिदान हजार।

मैं उन लोगों की बात कर रही हूं जिनके सपने अभी पूरे नहीं हुए।अभी चर्चा और भी करेंगे।समझेंगे क्या करना होगा अपने अधूरे सपने को पूर्ण करने के लिए लेकिन अगले ब्लॉग में।👍👌👌🙏🙏

 

 

"See friends !!The dream is not that... is full filled without facing negative situations,geting hurted by pointed stones,tolrating the heat of june month,and distraction of dear ones and others.While dream is that which ...when it comes true you may feel that automn seasons has returned back in june month and near ones and others comes with you."

Yes my dear friends all the things which are within your reach is not a dream but its reality.which comes in your hand without any practice ,hard work and when you go embrace in the arm of lazziness,sleep, entertainment and recreation .

Just imagine that ..... There is a beautiful garden,where the chirping of birds are spread, the trees of many sweet fruits and beautiful flowers are cultivated ,the plesant sound of lake is there which says to you that please come and get ... Satisfied by having sweet water.These all are in your reach.You just enjoy there and  eat,drink and spray dirtiness ,enjoy and come out.

When you come out from there you see the   white beared old man.If you ask to him that how did you do???He starts to say that....It was my dream to have a beautiful garden with beautiful flowers,fruitfull trees, beautiful birds ,a lake with plesant voice and sweet water.But he didn't do it within a limited time period.

But as  he planted many fruit full and flower giving plants and trees ,but left these few only,Many beautiful birds came here to visit but stayed only some of these ,he did excavated lake ,which took many months and got hurted but he continued..untill it started giving sweet water.

Then your mind will get opend ,you starts thinking and understanding that which is your dream can't get fulfilled without hard work, sacrifice and getting hurted and completing your responsibility towards dear ones.

"Friends!!! Never forget your passion,

Never change your direction when

the air is blowing in opposite direction.

Thousands of storm will come but saty stagnant

Because

The gardner of our also would had

Got hurted many times   

But never did  let us to scatter.

Then also did sacrifice their wishes."

I am talking about those whose dream could not fulfilld due to some other responsbilities which was first priority.I shall talk to you on this topic but in next blog. 

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top