Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

Don't cry.....teach a lesson

Don't cry.....teach a lesson

"ओ निर्भया तू निर्भिक बन ,अपनी निर्भीकता का प्रमाण दे

मन के आक्रोश की ज्वाला को ,आंखों से छलकने दे

जब आए कोई हठी,धूर्त, पापी ..

छलने तुझे ,जलाने तुझे,तड़पाने तुझे

 संहार कर या

सही सिख दे दे

निर्भया तू निर्भिक बन ,अपनी निर्भीकता का प्रमाण दे"

 

पिछले कुछ ब्लॉग्स में मैने कुछ नन्ही बालिकाओं पर हुए अत्याचार और शोषण का वर्णन किया।जिसे पढ़ कर हर माता पिता के आंखों से आंसू आ ही गए होंगे।पर यदि सिर्फ आंसू से काम चल जाता तो किसी दुर्घटना के घटने का मलाल जीवन भर ना रह जाता।और मन में बदले की ज्वाला ना धधकती।पर कई लोग इस ज्वाला को दबा कर खुद को समाज के डर से बचाने के लिए कई बीमारियां मोल ले लेते हैं।जो उनके लिए कई और बीमारियां खड़ी कर देता है।

फूलन देवी जी का नाम वैसे तो एक डाकू के रूप में लिया जाता है।जो वास्तव में एक अविस्मरणीय और अनोखा उदाहरण है।जो स्वयं की पूर्ण शक्ति से शक्ति को जोड़ कर अपने लक्ष्य तक पहुंचना भी है।

फूलन देवी का जन्म उत्तर प्रदेश के एक गाँव में 1963 में हुआ था ।उनका विवाह जबर्दस्ती एक बूढ़े व्यक्ति से करवा दिया गया।ससुराल में उनके साथ जबर्दस्ती की गई जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर सकी।  और पिता के पास आकर उनके काम में हाथ बटाने लगीं।15 वर्ष की उम्र में कुछ दबंग लोग उनके घर में घुस गए और उनके माता पिता के सामने उनके साथ जबर्दस्ती की।

फिर 16 वर्ष की उम्र में ही कुछ डाकुओं ने उनका अपहरण कर लिया।

बस उसके बाद ही उनका डाकू बनने का रास्ता बन गया था और उन्होंने 14 फ़रवरी 1981 को बहमई में 22 ठाकुरों को एक लाइन में खड़ा कर गोली मार कर  हत्या कर दी थी.

उनका कहना था कि ठाकुरों ने उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया था, जिसका बदला लेने के लिए ही उन्होंने ये हत्याएं कीं.

फूलन 1998 का लोकसभा चुनाव हार गईं लेकिन अगले ही साल हुए 13वीं लोकसभा के चुनाव में वे फिर जीत गईं. 25 जुलाई 2001 को उनकी हत्या कर दी गई.

इस तरह उन्होंने अपने अपमान का बदला ले लिया और इतिहास के पन्नों में अपनी दमदार छवि छोड़ गईं।

सच डरने,घबराने और अपने को कमजोर समझ चुप बैठने से तो कुछ नही होता।

माना कि हम कभी कमजोर पड़ जाते हैं, टूट कर बिखर जाते हैं, सारी क्षमता क्षीण हो जाती है ,पर ....यदि मन में यदि ऐसी दुर्घटनाओं के लिए आक्रोश हो तो ताकत को जुटा कर ऐसे निर्दयी को सबक सिखाया जा सकता है।या यूं कहें कि ऐसे लोगों से बदला तो लेना ही चाहिए या ऐसी सबक देनी चाहिए कि दुबारा किसी के साथ गलत करने से पहले उनकी रूह कांप जाए।

आपकी क्या राय है??? जरूर बताइएगा।

धन्यवाद

 

 

"O   Fearless lass(girl) be Bold.&.Give the proof of  your Boldness

Let ​​​​​the flame of indignation be sprayed with eyes

When the sly,stubborn,,sinner comes to you

To frown you, to burn you, to  crave you

 Kill tbem or

Teach the best Lesson!!!

O  Fearless lass be Bold & Give  the proof of your Boldness."

 

In last some blogs ,I tried to tell you about some lasses(girls) who exploited brutaly.After reading  that the tear of every parents will suerly come out.But only bringing tears in eyes can't solve your problem or bring the changes.Means this will let you feel guilt all over life and the feeling of revange will upset your heart and mind every moment.And you will have to face mental and physical problems.

We take the name of Fulan devi as a Robber.But in reality she is  an unforgatable,and unique example by her own.Which teach the lesson to reach the goal by organizing own power. 

Fulan devi born in the village of UP in 1963.Forcely she was married with an old man and exploited by him.But she ran away from his house and came to parental home and started to help her father in his work.Bu unfortunately when she turned to 15 someThakurs entered in her home and raped her in front of her parent.

Again in her 16 year some robbers kidnapped her and exploited.

Just aftet that the way of turning into robber opened and in 1981 in Bahmai she killed 22 robbers.

She used to say  it was the revange which disturbed her and exploited her brutly.

She made her carrer in Loksabha .In 1998 she was runner but next year she won and in 2001 she was killed.

I agree that some times we become weak,broken and scattered,becomes powerless but if our mind has aggression towards the accident then we can organise our own power and can revert or teach the  lesson to such persons so that from core of  heart they may feel  guilty and never try to commit such activities.

What is your opinion??? Do tell.

Thank you.

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top