Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

Guide the new generation in an old age and become honourable (5)

"हर उम्र का अपना एक आनंद और उमंग होता है , व्यथा और  कथा होती है ,तो एक अलग वजूद और महत्व भी होता है।अगर इसे सही तरीके से महसूस करने की कोशिश की जाए   तो ये अनंत होता है।क्योंकि जब आनंद की अनुभूति हो तो हर कुछ में सुंदरता और हर किसी से अपनापन की खुशबू आती है।और हर मुर्झाए हुए चीजें और रिश्ते जीवंत हो उठते हैं  ।"

पिछले ब्लॉग में मैंने बुजुर्गों के मनः स्थिति का वर्णन किया।जो ज्यादा तौर पर देखने को मिलता है।इस उम्र में लोग हताश,निराराश,कुछ खो जाने का अफसोस ,अनहोनी की आशंका और किसी के बिछड़ जाने के गम होता है।और ये मजबूत व्यक्ति को  भी तोड़ देने के लिए काफी होता है।

लेकिन कुछ इसी उम्र के लोग एसे भी होते हैं जो वास्तव में एक मिसाल होते हैं।जिनसे मिलने,कुछ सलाह मशवरा करने और मार्गदर्शन लेने  के लिए हम उनके पास जाने के बहाने ढूंढते हैं।क्योंकि ऐसे लोग सकारात्मक विचार वाले  होते हैं और  ना सिर्फ हमें मार्ग दर्शन देते हैं ,बल्कि इनके अंदर वो प्यार और स्नेह का भंडारण  होता है जो इनके सानिध्य में आते से ही मन को शीतलता और उत्साह की उमंग से भर देता है , उम्मीद की किरण और आशा की प्यास ..उदास मन को  भी पुनः जीवित कर आगे बढ़ने को उकसा ही देता है।

तब मैं बहुत छोटी थी।पर जब वो हमारे पास आतीं तो मेरा मन खुशी से पागल हो जाता।क्योंकि एक वही थीं जिनसे मेरे पिता जी भी डरते थे।या यूं कहें कि वे भी उनका सम्मान करते थे।उनका व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा था कि सब ना चाहते हुए  भी बुआ या बुआ दादी कह कर सम्बोधित करते थे और उनका कहना भी मानते।जब आतीं  तो मुझसे पूछतीं क्या चाहिए तुझे??मैं अपनी छोटी छोटी चीजों की मांग करती,वो लाकर देतीं भी😘😘😘।और मेरे पिताजी के  डाँट से मुझे से बचा भी लेती थीं।

इसलिए जब वो आतीं तो सब उनकी आवभगत में लग जाते।वे  बाहर से कठोर  पर अंदर से स्नेह भरी ,न्यायप्रिय और सुलझी हुई महिला थीं।वो मेरे पिता जी की बुआ थीं।वो हम सभी बच्चों को बहुत प्यार करतीं ।लेकिन सबसे बड़ी बात उनकी ये थी कि हमें जीवन जीने की कला बातो  बातों में ही  सिखा जातीं।हमेशा कहतीं खूब हंसो बोलो।साथ में उनके अंदर जितनी प्रतिभा थी उसे हमें सिखाने में रुचि रखतीं,और हमें सिखातीं भी ।कहतीं गुण ही आगे चलकर काम आएगा।इसलिए अभी से कुछ सीखो,पढ़ो अपनी माँ  के कामों में मदद करो।

मैं वैसे बहुत कम बोलती थी ।पर ना जाने क्यों उनके साथ मैं खुद को सुरक्षित महसूस करती और जो कुछ सिखातीं उसे मैं सीखने का पूर्ण प्रयत्न करती।

हालांकि आज वो हमारे बीच नहीं हैं...पर हमारे हृदय में उनकी छवि और उनके द्वारा सिखाए गुण हममें आज भी जीवित हैं।और ऐसा एहसास होता है कि वे हमारे पास ही हैं।

मेरा उनके विषय में वर्णन करने का कोई व्यक्तिगत इरादा नहीं है,बल्कि उनकी अच्छाई ही वो वजह है कि मैं उन्हें आधार बना कर आप सबसे निवेदन करना चाहती हूँ कि आप भी इस उम्र में अपने अगली पीढ़ी को कुछ यूं दे जाएं कि आप उनके कार्यों में हमेशा के लिए जगह बना लें।और उनका मार्गदर्शन करें।जिससे नई पीढ़ी आपसे भागे नहीं, बल्कि प्यार और आदर करे।लोग आपके पास आकर बैठना पसंद करें।

यो सकारात्मक बने रहें।किसी ने कहा है कि जो आज आपका है ,कल वो किसी और का हो जाएगा।तो किस बात का मोह।जब वर्तमान में है उसे खुशी से स्वीकृत करें।

अगले ब्लॉग में मुझे आपसे ढेर सारी बातें करनी हैं।तब तक खुश रहें।

 

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏धन्यवाद🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

 

 

 

You know friends!!!Every stage of age have own enjoyment and zeal,some sad story..a different existance and importance.If we feel it inproper way we will feel unending happinees.Because in happiness we can see beauty in everything and every one give fragnance of intimacy and closeness.It may also happen that pale things and relationship can get fresh and alive.

As in last blog I wrote about mental health of old ones.Which can mostly be seen among of  this age.Like frustration, depression,feeling of an accident, or sadness of separation from dear ones which is quite enough to hurt a person.

But in same age some people may teach the best lesson of life and or many more things and create their Honour by their own.Many times we try to get excuse and chance to meet them, to get suggestions ,tips and guidelines.

You know because they are master of positive personality.Who not only give us guidance but also have pure love and affection to share.Thats why when we go to near them we can feel chill ,get motivated,thurst and ray of hope may realive in sad mood.

At that time I was very small in age.But whenever she used to come to us ,Specially I used to get mad with happiness.You know why?? Because my father also used to get afraid or we can say he used to respect her.Her personality was such that everyone used to love and respect her.She was called  Buaa,and Buaa dadi.When she used to come to us she used to ask to me that what do you want😘.I used to express my very small desires and she used to bring up for me and main thing was protect me from my father's scold.

Thats why whenever she used to come everyone used yo get busy in her welcome.She was hard from outside but soft from inside and during discussion used to teach the lesson of life.She alway used to say to me that laugh loudly and be talktive.And teach all the quality what she had .And used to say that it will be beneficial for life long.Try to Alway help your mother.

I was not talktive but with her company I used to feel safe,cool  calm and happy.And used to try to learn what she used to teach me

However now she is not among us ...But still alive in our heart and the lesson taught by her.Which let us feel that still she is around us.

I never meant to explain my personal experience but I have tried to explain that such persons are admirable, amiable and honourable.So I request you all that please be as you can get Honour,love and affection and people may wish to come to you to talk to you.

So be positive.You must know that the thing which is yours today will be another's tomorrow.They why longingness for that.

In next blog I have to talk to you a lot.So stay happy.

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏Thank you🙏🙏🙏🙏

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top