Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

Old age.....the change of psychology (3)

जब वे आईने में अपने सफेद बालों के बीच से झांकते चेहरे को देखते हैं ,तो सोचते हैं की.... 65 वसन्त  निकल चुका अब कितना कुछ बदल गया है।कई पीढियां  मेरीआंखों के सामने ही शैशवावस्था से यूवा में बदल गईं  हैं  ..वे पुरानी यादों में खो से जाते हैं। और ये सब आँखों के सामने एक फ़िल्म की भांति एक बाद दूसरा दृश्य यूँ निकलता  जाता है, जैसे कल की  ही बात हो।हर पल हर क्षण को याद कर वे सोचते हैं ,अरे!!!समय कितनी जल्दी निकल गया।आज मैं 65 वर्ष का हो गया।यानी जीवन के उस पड़ाव पर जहाँ कोई जल्दी कदम रखना बिल्कुल नहीं चाहता।

खैर ये तो कुदरत का नियम है।और अपनी यादों से बाहर आते हैं।

पर  चूंकि वो यादें इतनी गहरी होती हैं कि आज भी बिल्कुल ताजी लगती हैं ।और वे उसी में पुनः  खोये अपने छोटे बेटे को वैसे ही आवाज लगाकर पुकारते हैं ,जैसे उसे उसके बचपन के दिनों में पुकारा करते थे।

पर ये क्या???अब तो वो  किसी दूसरे शहर में नौकरी करता है।ये सोच कर वे मन को ढांढस बंधा अपने रोजमर्रा के कामों में लग जाते हैं।

अब नौकरी से रिटायर हो गए हैं तो ज्यादा काम भी नहीं इसलिए ज्यादा वक़्त पुरानी यादों और पुराने लोगों को याद करने में निकल जाता है।और शुरू होती है इस उम्र की समस्याओं का सिलसिला।चलिए इस उम्र में समस्याओं के कारणों पर विचार करें।और कैसी परिस्थिति उत्पन्न होती है.. अगले ब्लॉग में।

🌷कल तक जिन्हें मेरी जरूरत थी आज वे अपनी नई दुनियां में मशगूल हैं।

🌷इस उम्र में दिल के करीब रहने वाले अक़्सर कहीं दूर जा कर अपनी दुनियां बसा लेते हैं।

🌷कुछ बिछड़ जाते हैं जैसे करीबी दोस्त, रिश्तेदार जिनसे घन्टो  आत्मीय बातें ,हंसी ठहाके होते थे।

🌷सेहत जवाब देने लगता है।

🌷नई पीढ़ी के साथ तालमेल बैठता नहीं।

🌷सब कुछ नया नया लगता है ,जिसमें कदम रखने की इच्छा होती नहीं क्योंकि हमारे जमाने की चीजों की तो बात ही कुछ और थी।

🌷शरीर के साथ साथ मन भी काफी बदलने लगता है,किसी से ज्यादा बात करने की इच्छा नहीं होती,क्योंकि कोई सुनने वाला  नहीं रहा।

🌷मान सम्मान की भावना भी लोगों में पहले की भांति रह नहीं गया।

🌷हर वक़्त, हर चीजों को अपने जमाने से तुलना कर  मन ही मन सोचते विचारते रहते हैं।

ऐसे विचार इस उम्र में स्वाभाविक रूप से आने लगते हैं।और भी बहुत कुछ बदलाव होता है ,कुछ विश्लेषण होता है और कुछ मन में द्वंद्व चलता रहता है।कभी आज के साथ ताल मेल ना बैठा पाना और नई चीजों को खुले दिल से स्वीकृत  ना करना ।

ये ही मुख्य कारण है इस उम्र में लोगों का परेशान होने का।

पर कैसा द्वंद्व ,और क्यों और इसका परिणाम क्या होता है और इससे बचने के क्या तरीके हैं, मैं अगले ब्लोग्स में विस्तार से वर्णन करने वाली हूँ।आप अवश्य पढ़ें।

लेकिन इस उम्र में यदि थोड़ी व्यस्तता हो, नए लोगों से आत्मीय सम्बन्ध हो और सकारात्मक सोच हो तो अच्छा अन्यथा बहुत सारी सम्याओं से दो चार होना ही पड़ता है।

धन्यवाद

 

 

Whenever he see his pipping out face from white hair 's  reflections in the mirror .. He thinks that I have seen around 65 automn in my life.In between these time period every thing has been changed.Number of generations turned into youth from infant.And all the event starts rotating in eyes one by one like a dream.He remember every moment and think how time flied.Today I am 65+.Means the turning point of life where no one wish to come.

But any way this is the rule of nature.He come out from memorable memory.But again sink in that ,and calls loudly his son in same way as he used to..But what is this!!!!Now he lives in another town and doing job.

So he says  ...."All is well"  to his heart and starts routine work.

 

Now he is retired from job so he has less work but surplus time to spend.So he starts remembering his old relatives and friends, memorable days spent with them.And the problems of this age starts arising.Lets try to understand what type of problems arises .But what type of situations arises we will discuss in next blog.

🌷Yesterday who were in need of mine are enjoying life another where.

🌷Those who are very near to heart made own life and got busy.

🌷Some depart from life like..friends and dear relatives with whoom he used to talk and laugh loudly but together.

🌷Physique starts stopping to  work properly.

🌷Unable to maintain rapport with new generation.

🌷Every​​​ thing looks new where he dont wish to go and starts comparing with own time.

🌷With physical chnges ,psychological changes starts happening and don't wish to talk because there is no one to lesten.

🌷No Honour is rest in today's generation.

🌷Every time ,every thing is compared with own era.

Such type of thought starts occupieing our mind in this age.Many changes may held.,some analysis is done and our mind is full of complexity.

If...there is little bit works to do,new but healthy relationship and positive thoughts about life then its good otherwise many problems may arise.

What type of.. Complexity,why and what are the effects held we will discuss in next blogs.Till then enjoy your life.

Thank you

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top