Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

Money......... Some time its an imprecation(curse)

Money......... Some time its an imprecation(curse)

💐💐साईं इतना दीजिये, जा मे कुटुम समाय । मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय ॥💐💐

"अर्थ जीवन के हर पग पर ,हर मुश्किल से निकलने, और हर भौतिक जरूरतों को पूरी करने के लिए एक साधन है,माध्यम है और जरूरत भी।इसे प्राप्त करने के लिए हमें जी तोड़ मेहनत,संघर्षरत, और प्रयत्नरत रहने की जरूरत होती है।साथ ही सही जगह निवेश,और बचत कर इसे थोड़ा  बढ़ाया जा सकता है।।क्योंकि जब तक शरीर साथ देता है तब तक तो हम दोगुनी मेहनत कर,कुछ फिजूल खर्च पर नियंत्रण रख,कुछ चीजों के बगैर भी नियोजन की क्षमता से काम चला सकते हैं।पर एक समय आता है जब मेहनत करना सम्भव नहीं होता ,पर खर्च करना ही पड़ता है।कभी अपनी सुविधा के लिए तो कभी बीमारियों से बचने के लिए।"

"बचत किये पैसे पूर्णिमा की चाँद की भांति होते हैं यदि सिर्फ खर्च करते रहे तो एक दिन वो शून्य में तब्दील हो जाएगा। इसलिए हमेशा इसे बढ़ाने में ही भलाई है।"

लेकिन कभी कभी यही पैसा विवाद उत्पन्न कर  सकता है, आपके ही अपने पराए हो जाते हैं, या हो सकता है आपके ही मेहनत की कमाई आपके ही काम ना आए और आपके अपने ही बच्चे आपके मेहनत की कमाई को लेकर आपस मे इस तरह लड़ भिड़ें की ......उनके बीच का आपसी प्रेम और स्नेह खत्म हो जाए।

कभी कभी कितना अजीब लगता है ना कि जिनकी खुशियां आप बटोरते रहे वही बड़े होकर आपसे अपना हिस्सा मांग लें।या  जब आपको उनकी जरूरत हो तो गुस्से में आपके पास फटकें भी नहीं।

उस दिन का नजारा मेरे मन के तह तक कुछ इस तरह झिंझोड़ गए ...और मैं सोचती रह गयी कि,🤔🤔 जो बच्चे अब तक बिलख के रो रहे थे वो क्या उनके प्रति प्रेम था,उनके प्रति श्रधांजलि थी या उनके द्वारा छोड़े गए धन के लिए धन्यवाद।

हुआ यूं कि वो ऑन्टी लम्बी बीमारी के बाद चल बसीं।उनके सभी बच्चे सपरिवार पहुंचे।काफी रोना धोना और उनकी हर अच्छी बातों को याद कर रोने लगे।लेकिन एकदम से नजारा तब बदल गया जब उनका जनाजा निकला और अभी आँखों से ओझल भी ना हुआ।बहुएँ उनकी प्रोपेर्टी के बंटवारे को लेकर बातें करने लगीं।

जरा सोचिए जिन पैसों को आप और हम मन मारकर,अपनी हर जरूरतों को कम कर,और खुद को तकलीफ देकर जीवन भर जोड़ते हैं, संजोते हैं ,निगरानी करते हैं उन्हें आपके जाते से ही हर गाना बेगाना अपना अधिकार जताना अपना धर्म ,अधिकार और कर्त्तव्य समझने लगता है।.......

यही कड़वा सच है।पैसा रखिये,उसे संजोईये ..लेकिन..... खुद की सुविधा और जरूरतों को पूरा करने के लिए।खुद के लिए जरूर रखें।क्योंकि आपके बाद आपका पैसा आपका रहेगा नहीं, पीछे रह गए लोगों के बीच विवाद का कारण बनेगा और लोग मेहनत कम करेंगे ये सोच कर की मेरे लिए मेरे माता पिता जो कुछ विरासत में छोड़ जाएंगे उनसे मैं अच्छी जिंदगी जी लूंगा।

पर उनकी काबिलियत  कब काम आएगी जिसे अब तक आपने उन्हें विरासत में दी है??????

👉आपको इस विषय पर विचार करने के लिए छोड़ रही हूं।👈


 

💐💐Give me Sai as much as a courtyard cottage ,

My need may get fulfilled and

my guest also go happily from me..💐💐

"Economy is  vital for every oneon every step of life...to come out from any obstacle,and to achieve all the materials of materialistic world.It is medium,means and necessity too to achieve what one want to. We have to work hard,stay in struggle and do contineuous trial.Beside it we should save,invest and deposit somewhere where it could grow . Because we can work untill our physique allows.We can work double,control on unnecessary expenses and manage without any thing which is required.Once the time comes when our physique don't allow to work,but have to spend on physical fitness and luxury."

"The fact with money is that ..It is like complete  moon  but as we withdraw ,it stars get minimizing and one day it may turn into zero.So it need to increase  every time "

But I have seen that it some times creates dispute,Your close ones  may turn as unknown,your hard earned  money may not be useful for you ,your own children may querell with one another.

Some times its looks very strange that  ....For whome you were arranging ,acculating and they starts demanding their oun part from your property.Or it may also happen that in your hard time they will not come to ask about your  situation too.

I was astonished from my core of heart and was thinking that ..🤔🤔.The children who were crying till now  ..was that their true love for her , dedication towards her or thanks for the cash and property which she left behind her.

It so happend that after a long disease she died.Her children came with family and crying by remembering her all good deeds.But the scene suddenly changed when her life's last procession just started and her daughters in law started to talk about the distribution of her property.

Just think for the money which you accumulated by minimizing your desire,  necessity ,taking care and looking after that and after your going your kith and kins and another ones starts demanding as its their right and duty.

But its bitter truth .So.....Have money, accumulate that  but just for yourself.Beccause after you ,your money will not be your's,it may be the cause of dispute behind you for those who are  left behind you,may be they stop hard working by thinking that our parents have left for us then why should we work.

The....... main point is when their quality and qualifications will work which you have given them in heritage.  ?????

👉I am leaving you to think over this👈

 

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top