Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

CONTENTION.......may not good in every situation

प्रतिस्पर्धा ना हो तो जीवन की गाड़ी धीमी गति से ,मनमाने ढंग से और बिना उन्नति और तरक्की के  चलती है। हमारा प्रतिद्वंद्वी हमें  बेहतर से बेहतरीन करने को उकसाता है।या यूँ कहें    की किसी करीबी द्वारा ताने मार कर , किसी से तुलना कर और किसी को आगे बढ़ते देख  हमारा मन भी मचल उठता है कुछ अच्छा,कुछ नया ,कुछ अलग और कुछ खास करने को। हम अक्सर इसी होड़ में लगे रहते हैं कि मुझे अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे रहना है।और हम अक्सर यही सोचते हैं, विचारते हैं और बस इसी धुन में लगे रहते हैं।

है ना???पर क्या आपने कभी सोचा कि आपके अंदर भी कुछ गुण है, कुछ चाहतें हैं ,कुछ जुदा, कुछ नया करने की पूर्ण क्षमता है।आप उसे निखार कर अपने प्रतिद्वंद्वी से अलग महसूस कर सकते हैं और अपनी खुद की छवि खुद से बना सकते हैं और उनसे हट कर खुद की बेहतरिन छवि बना सकते हैं।

क्योंकि जब हम किसी से प्रतिद्वंद्विता रखते हैं तो कई बार हम उसकी कॉपी करने में ही अपना समय और ऊर्जा नष्ट कर देते हैं।

तो क्यों ना अपने प्रतिद्वंद्वी का मित्र बन जाएं।साथ मिलकर काम करें।

देखिए जाहिर सी बात है कि आप दोनों एक लक्ष्य को पाने के लिये मेहनत कर रहे हैं पर सिर्फ खुद के अहम को संतुष्टि देने के लिए।लेकिन जब आप दो मिलेंगे तो एक और एक दो नहीं बल्कि ग्यारह लोगों का काम कर सकेंगे।

आप तो जानते ही हैं ना कि  एकता में बहुत बड़ी ताकत होती है।

💐ये दुगना हिम्मत, जोश और जुनून आपके अंदर भरती है।

💐असंभव काम भी सम्भव लगने लगता है।

💐माना कि विचार अलग होंगे,आईडिया अलग होगी पर दिशा तो एक ही होगी ना।

💐मिलकर काम करने से काम का ज्यादा बोझ भी नहीं रहता।और हम जल्द ही सफलता भी प्राप्त कर सकते हैं।

तो चलिए....अपने प्रतिद्वंद्वी से वैर भाव को छोड़ कर हाथ मिलाइये।कुछ और लोगों से बात किजिए।उन्हें भी अपने दल का सदस्य बनकर मदद मांगिये।फिर देखिए कि इस प्रतिस्पर्धा के युग में कैसे सफलता मिलती है।

किसी के साथ समायोजन बना पाना थोड़ा मुश्किल तो है पर नामुमकिन नहीं।इस विषय पर अगले ब्लॉग में चर्चा जारी रहेगी।

 

You know friends without contention our life movement gets slow,..goes arbitrarily., that's so without any promotion and progress.Our opposite one ablaze us to do better to best.Or we can say our dear one starts compaaring with someone or sometimes our mind get lifted to see someone seeing growing to do something,new, different and special.We always tries to be one step ahead from our competitors.

Right??Have you ever thought that you have also some quality,some wishes and the quality to do the things differently.You can brush up that and feel different from your competitors and make own best identity.

Because during competition sometimes we try to copy our competitors and waste time and energy both.

So why not now we shake hand with competitors and work together.

See!!  Its clear that if you both are trying to achieve same goal .It will only satisfy your ego .But if both comes togather then it will be one and one eleven.

You know better that unity is strength.

💐It fill in you with  double zeal,enthusiasm and passion.

💐 Impossible works looks like possible.

💐Its true that your thoughts and ideas are different but direction is same.

💐Working together minimize the work load.And we can get more success. 

So now let's shake hand with competetor by leving feeling of enemy.Make a best team and ask some more people ....And see how success comes to you.

।Its difficult to make adjustments with every one ...we will discuss how to make adjustment....in next  blog.

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top