Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

Why we are living in stress .... Let's know

आज की महंगाई को देखते हुए अगर कोई आपसे कहे कि आज भी किसी का घर खर्च 2,200 रुपये में चल जाता है ,तो आपको बहुत आश्चर्य होगा और उम्मीद करती हूं विश्वास भी नहीं होगा।

एक दिन एक महिला मेरे घर आई और बताने लगी कि उसके पति बीमार रहते हैं, और वो खुद भी चलने के लिये बैसाखी का सहारा लेती है।उसने बताया कि मैं ही घर के काम भी करती हूँ और  गांव के ही प्राइवेट स्कूल में पढ़ा कर 2,200 रुपये कमाती हूँ।हालांकि उसने ये भी बताया कि इतने में ही वो बस गुजारा ही कर रही है लेकिन उसे थोड़े और कि जरूरत है ।मुझे सुनकर दुःख भी हुआ और आश्चर्य भी की इतने में ही ...!!!!

कैसे कोई गुजारा कर रहा है????

चलिये एक और व्यक्ति के विषय में बताती हूँ...

एक दिन मेरे मित्र आशिष जी  ने बताया कि आज भी लोग 2,200और 4,400 रुपये में अपना  गुजारा करते हैं ।और शायद बहुत अच्छा गुजर करते है ,बड़ा सा हृदय रखकर जीते हैं,जरूरत मंदों की सेवा करते हैं, बुरे वक्त में एक दूसरे की मदद करते हैं और अपना जीवन सादा पर विचार उच्च रखते हैं और खुशहाल जीवन जीते हैं।

मैंने पूछा क्या सच में आप ऐसे व्यक्ति को जानते हैं।तब उन्होंने ने बताया.. कि  उनके एक प्रिय जन पुष्कर के गायत्री पीठ में रहते हैं और  वहाँ हर आने जाने वालों की सेवा करते हैं, जिसके एवज में उन्हें 4,400 रुपये मिलते हैं।और वो भी वे अपनी पत्नी के साथ रहते हैं इसलिए।वरना 2,200 ही मिलते।

उनका नाम सुनील जी है वे ...एक तरफ पूर्ण संतुष्टि का एहसास करते हैं, तो दूसरी तरफ अच्छी जिंदगी भी जीते हैं।

वहीं दूसरी ओर ऐसे लोगों से मिलती हूँ जो 22000 ,44000 भी कमाते हैं या इससे भी ज्यादा कमाते हैं, लेकिन साथ ही हरदम उदास,अस्त व्यस्त और उधेड़ बुन में  लगे रहते हैं।अगर सच कहूँ तो मैं भी ऐसी ही सोच रखती हूँ।

क्योंकि हम हर वक़्त ज्यादा की चाह,खुद के लिए अच्छी जीवन शैली और अपने से आगे बढ़ते लोगों को देख कर होड़ में लग कर सोसाइटी और स्टेटस मेन्टेन करने की सोच हम रखते हैं और कबीर दास जी का निम्न कथन सत्य सिद्ध भी करते हैं...

"त्रिसणा सींची ना बुझै, दिन दिन बधती जाइ ।
जवासा के रूष ज्यूं, घण मेहां कुमिलाइ ॥"

इस विषय पर चर्चा चली है तो दूर तक जाएगी।उपरोक्त पंक्तियों का अर्थ अगले  ब्लॉग में समझेंगे। तब तक अपना और अपनों का खयाल रखें

As per considering over  today's inflation if someone says to you that... today too someone's home is running on only 2,200 then??Hope you will be surprised and may be not believe too.

One day a lady came to me and started saying that her husband is physically unfit ,and she was also taking help of  stick to walk.She told that she works of all  household chores and go to a private school in her village and earn only 2,200 only.She said that it's not enough for her but any how she is living.After listening her I felt guilty and got surprised.

How can any one live in this small amount???

Okay now let's discuss about one more person...

One day my friend Ashish ji told me that today too many people are enjoying life only in 2,200,4,400 rupees only with big heart ,by helping needees and helping each other in bad time.They lives happy life with high thinking.

I asked him that do you really know such person .He said yes...He told about  One of his dear one who lives in Pushkar Gayatri peeth .He serves there to  all those who comes there and get paid 4,400 by the organization as his salary.That,'s so because he lives  with wife.Otherwise he could get only 2,200  only.

His name is Sunil ji.One side he feels full of satisfaction and another side he lives the best life.

On other hand I meet many people who are earning 2,2000,4,4000 or more than that but always they are in stress ,lazy-busy  and puzzeled.In fact I am also having such thinking.

Due to that we are prooving Kabir das jis following poem--

"त्रिसणा सींची ना बुझै, दिन दिन बधती जाइ ।

जवासा के रूष ज्यूं, घण मेहां कुमिलाइ ॥"

We will discuss over this quite more and try to understand above statement but in next blog.

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top