Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

Problem which has no solution.....yet ii

अभी हम समस्याओं के विषय पर बातें कर रहे हैं।जिससे हम  घबरा जाते हैं और सोचते हैं कि कब और कैसे समस्याओं से निकल जाएं।

लेकिन एक बात बोलूं 😊😊समस्या ना हो तो सुलझेंगे क्या।और सुलझाने के लिए कुछ ना हो तो जीवन नीरस ना हो जाएगी??और हमारे अंदर छिपी प्रतिभा का फिर क्या होगा??

आप तो जानते हैं कि समस्याओं को सुलझाने के लिए हम अपने गुरु का सहारा लेते हैं।उनके मार्ग दर्शन में चलते हैं।बचपन से ही उनकी प्रेरणा और पद चीन्हों पर में चलते हैं और आने वाले जीवन में  समस्याओं से लड़ कर आगे बढ़ते हैं और आने वाले समय में  लड़ने की हिम्मत रखते हैं।

गुरु की श्रेणी भी शिक्षा की प्रकृति के अनुसार अलग अलग होती है --जैसे धार्मिक गुरु,सामाजिक गुरु,आध्यात्मिक गुरु और वो गुरु जो हमें ऐसी शिक्षा देते हैं ताकि हम जीवन में आगे बढ़ें, अपनी जीविका अर्जित करें और अपने और अपनों की जरूरतें पूरी करें।

जो आध्यात्मिक और धार्मिक गुरु होते  हैं वो हमें नैतिक मूल्यों  पर चलना और व्यभिचार से लड़ना सिखाते हैं, ताकि समाज में सबकी मर्यादा बनी रहे ।लोग एक दूसरे की कद्र करें ,एक दूसरे की मदद करें  और निर्भय होकर जीवन जियें।

इसी वजह से बच्चों को साधु संतों के स्वभाव की कहानी के माध्यम से सिख दी जाती है, कि हमें जीने के लिए सबसे पहले आत्म संयम  रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना होता है।जिसका उद्देश्य होता है खुद अच्छा करो और औरों को भी इसकी सीख दो।

लेकिन आज समाचारों के माध्यम से हमें सूचना मिलती है कि ये धार्मिक और आध्यात्मिक गुरु ही अपने शिष्यों का षोषण कर डराते हैं, धमकाते हैं और खुद गलत काम करते हैं......

अब इस समस्या का समाधान क्या है??क्या हम ऐसे गुरुओ  से दूर हो जाएं ??और दूर हो भी जाएं तो फिर जब मन घबराए और मार्ग भटका महसूस करें तो को मार्ग दिखाएगा???

बहुत चिंतनीय विषय है।

Right now we are talking about problems.Getting afraid of it we start thinking that how to get rid of this quickly.

But shall I say something😊😊😊If there is no problem then what will we solve.And if there is nothing to solve then life will get monotonous..Our talent will be useless.Right???

As you all know that to solve our problems we work under teachers and preachers .We go through under their guidance, motivation and foot prints.Do that we could fight from problems and go ahead and also gathers guts to fight upcoming problems.

Teachers and preachers are categories on the basis of nature of different types of nature of education--like religions preacher, spiritual , social and the teacher who teaches us how to earn livelihood for self and near and dear ones.

Those who are spiritual , and religious teachers teach us how to go on moral value,how to be away from wrong and baddoings,how to take care of others and help others .Beside it how to live  fearless life.

Due to this reason still we explain the nature of saints to little ones and teach them lesson how to live life ,how to complete our duty with self control which main purpose is do the best and let live others best life.

Today we are informed from news media that our religious teachers are exploiting their pupils brutally.

What is the solution of this problem?? Should we way from such teaches??And if we gets upset then where should we go??

It's very ironic and considerable...

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top