Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

राधा माधाव के बचपन जुड़ी कुछ बातें...💐

राधा माधव के बीच बहुत  ही पावन रिश्ता बचपन से ही कायम हो गया था।वो  रिश्ता था-- स्नेह,श्रद्धा और भक्ति का ।वो रिश्ता जो निःस्वार्थ, बिना किसी जरूरत की पूर्ति के निभाया जाने वाला था।पर विश्वास समुद्र से भी ज्यादा गहरा,शालीनता और विनयशीलता  इतनी की दो जिस्म एक जान होते हुए भी कभी एक नहीं हुए।

उनकी प्रीत की रीत कुछ ऐसी थी कि किशन नटखटता से बाज न आते और राधा परेशान होती और मइया से शिकायत की हिदायत दे कर माफ कर देती।😀🐾

कुछ नटखटता की बातें भी करेंगे लेकिन एक हृदय को छू लेने वाली कथा आपके सामने रख रही हूं।उम्मीद है पसंद आएगी।

काली_कमली_क्यो_रखते_है_ठाकुर_जी...👈

एक बार मैया यशोदा बाल किशन को लेकर बरसाने पधारीं।अब मईया का हृदय -हर वक्त अपने लल्ला के फिक्र में ही गुजरता।छोटी सी छींक भी लल्ला को आ जाए तो वे परेशान हो जातीं।उन्हें शिकायत रहती की किसी की नजर ना लग गई है।पर वास्तव में ---

एक बार श्याम सुन्दर को नजर लग गई ।अब मैया बहुत परेशान कि ये नजर कैसे दूर हो।

बहुत उपाय किया पर लाला की नजर ना उतरी ।तो नंदगांव की पूर्णमासी पुरोहतानी ने कहा अगर बरसाने की राधा का पुराना कपड़ा इसे पहना दिया जाए तो तेरे लाला को नजर नहीं लगेगी ।

मैया चल पडी बरसाना ।ये नहीं सोचा कि सर्दी का मौसम है सुबह जाऊंगी ना -ना लाला को नजर ना लगे वो काम तो पहले करना है ।

बरसाने पहुंचकर राधे रानी की मां कीर्ति जी से यशोदा मैया बोली " मेरे लाला को नजर बहुत लगे है ।

पूर्णमासी पुरोहताईन ने कहा है कि अगर आपकी लाली का कोई पुराना कपडा मिल जाए तो मेरे लाला को नजर नहीं लगेगी "।यशोदा मैया की बात सुनकर कीर्ति जी बोली -"हाय -हाय ये आप क्या कह रही है ,नंद बाबा हमारे राजा है ।हम अपनी बेटी का पुराना कपडा आपको कैसे दें?

"भीतर खड़ी राधा रानी सब सुन रही थीं ।वो बाहर आकर बोली श्याम सुन्दर को नजर ना लगे उसके लिए मैं पुराना कपड़ा तो क्या अपने प्राण भी दे सकती हूं,

और सर्दी के कारण राधा रानी ने जो काली कमली ओढ़ रखी थी वही उतारकर यशोदा मैया को दे दी ।तब से हमारा कन्हैया काली कमली ओढ़ कर रखता है ।उसे नजर लगती है वो बात नहीं है राधा रानी की प्रसादी काली कमली कभी अपने से अलग नहीं करता ।

बोलिये काली कमली वाले कि जय...🌹राधे राधे 🌱🌱🌱🐄💐

ऐसी थी राधा की स्नेह और भक्ति।

धन्यवाद शिवानी जी।🙏🙏🌷🌷

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top