Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

Dreams with open eyes.....👀👀

सपने सिर्फ वो नहीं जिन्हें हम नींद में देखते हैं, बल्कि कुछ सपने अपने को किसी खास पायदान पर ,शिखर पर देखने के लिए भी देखते हैं।

अभी तक मैंने नींद में देखे सपनों के विषय में चर्चा की।चलिये ,अब कुछ बातें उन सपनों की करते हैं जिन्हें देखना और हकीकत में बदलना मुश्किल तो है पर नामुमकिन नहीं।क्योंकि हर कोई सपनें ऊंचे देखता है।

बल्की सच तो ये है कि देखना ही चाहिए।इन सपनों में कुछ मकसद होता है --कुछ चाहतों को पूरा करने का,किसी खास मंजिल को पा लेंने का,सफलता की सर्वोच्च सीढ़ी चढ़ने का,अपनी शौर्य और पराक्रम का लोहा मनवाने का तो शीर्ष पर पहुंच कर अपना समाज को श्रेष्ठ योगदान देने का।

है ना??आप भी अपने मन में कुछ पा लेने की इक्षा रखते होंगे।

सही भी है --हम इस धरती  पर आते ही हैं किसी ना किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए।कोई आता है एक्टर बन मनोरंजन करने तो कोई डॉक्टर बन सेवा करने,कोई आता है कुम्हार बन मिट्टी से बर्तन बनाने तो कोई किसान बन मिट्टी से अन्न - धन उगाने,कोई आता है प्रेरक बन कर प्रेरित करने ,तो कोई आता है प्रेरित होने।

"पर गौर करने वाली बात है की सभी अपना काम करते हैं पर एक दूसरे को  अपना  योगदान देते हैं। और हम एक दूसरे के सहारे ही आगे बढ़ते हैं"

लेकिन सच तो ये है कि सपने पूरा करना, देखना और  प्राप्त करना बिल्कुल अलग है। क्योंकि --

   "    सपने की उड़ान को पर देना,

                 पर देकर उड़ान भरना

कोई खेल नहीं ऐ बंदे।

क्योंकि,

बुलन्दी को वही छू सकता है,

जिनके सपने में जान हो,

हौसले ,हकीकत और आत्म सम्मान की 

उड़ान हो

हर मुश्किलों में भी राह ढूंढ लेने की कला

और उम्मीद के संग

संघर्ष करने का  दृढ़ संकल्प हो"

सपने पूरा होने से पहले देखना होता है।देखने के बाद राह  में आने वाली हर बाधा से लड़ने की दृड़ इक्षा शक्ति होना चाहिए।

तो सबसे पहले सपना देखें,👍👍 उन्हें पहचाने।जिस काम को करने में आनंद आये और आपकी चाहत हो कि मुझे एक खास शीर्ष तक पहुंचना है और वो भी किसी निश्चित समय पर।⏱⏱⏱तो समझ लीजिए यही आपका सपना है।

जैसे ही पहचान लेंगे अपने सपने को तो देखिएगा कैसे आप जोश से भर जाते हैं और मार्ग में आने वाली हर बाधाओं को कैसे आसानी से पार कर लेंगे। 

अगले ब्लॉग में चर्चा होगी कुछ उन लोगों की जिन्होंने तंगी में ऊंचे सपने देखे और उसे पूरा भी किया।💐💐💐💐💐

 

Dream is not only that we dream in sleeping ,while some dreams are such we see with open eyes to see ourself on particular place or position in future.

Till last blog I talked about dream which we gets in sleep mode.But let's now talk about some dreams which we see with open eyes must come true too.

Infact its good to see the dream with open eyes.And the special thing about these dreams are that --there are some moto of these dreams.To turn it in reality is something difficult but not impossible.Because every one see high  dream for himself.

To make true wishes,to reach the special target, to climb the stairs of success ,to show the enterprise power and strength, and to contribute the society with great contribution.

"There is one thing considerable that every one make true their dream true but actually contribiting one others.

Am I right??Many of you may have dream to do something.

That's good too.Because every one comes in this world with some purpose.

Some comes to entertain as an Actor while some serve themself as a Doctor,some comes as a Potter to make useful utensils while some  to produce cereals like properties ,some works as a Motivator to motivate while some others comes to be Motivated etc...

But its totally different to see dream,complete it and achieve it.Because----

"To give the wing to Dream,

And flying high

Is not an easy o my  Friends,

👆

Only those can touch the

Height of Success

Whose dream has Reality

The art to find the

Path in difficulty

&

 The wing of 

Spunk, Sooth and Self esteem"

 

So  friends --firstly see the dream 👍👍👍and identify your dream. You can identify it ----The work you like most to do and in which you wish to reach on particular place in particular time⏱⏱ ,is your Dream.Get sure that its your dream where you have to reach.So start from now with devotion and by heart.

In next blog I shall try to through some light on those who made their dream true inspite of worse condition...💐💐💐💐💐

 

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top