Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

How to .....Make true Dream.....

जैसा कि पिछले  ब्लॉग् में मैंने खुली आँखों से सपने देखने की बात की।वो सपने जो हम खुद को किसी खास मकाम पर देखने की चाहत से देखते हैं।पर आप तो  जानते हैं ना कि खुली आँखों से सपना देखना तो आसान है पर उसे पूरा करना उतना ही कठिन।क्योंकि आज कितनी कड़ी प्रतिस्पर्धा है।हमें खुद की क्षमता से ज्यादा मेहनत करना होता है।सही समय पर सही कदम उठाना पड़ता है।पर फिर भी घबराने की जरुरत नहीं है ---दोस्तों।बस समय की रफ्तार के साथ  कदम मिलाकर चलना होगा,थकना कम होगा और लक्ष्य से किसी भी हाल में भटकना नहीं होगा।👆क्योंकि---

👉सपने को साकार रूप देने के लिए,

रहना पड़ता है संघर्षशील।

हर रोज देनी पड़ती है परीक्षा

खुद को ही,

खुद को आंकने के लिए ।

कभी खुद से  ही लड़ना पड़ता है,

तो कभी खुद  को पुचकारना  भी पड़ता है।

कभी खुद को आराम देकर भी,

आराम और मौज मस्ती को भूलना पड़ता है।

क्योंकि कुछ बड़ा पाने के लिए .....

बहुत कुछ  बड़ा खोना  भी पड़ता है ।👈

सच  में  आज हम जिस गला काट प्रतिस्पर्धा में जी रहे हैं,उसमें टिकना थोड़ा मुश्किल सा लगता है। ऐसा लगता है कि मुझसे भी अच्छा कोई और है।पर ऐसा है नहीं।हर किसी के पास अपना तकनीक होता है,क्षमता होती है,प्रस्तुत करने का तरीका होता है,और सबसे बड़ा होता है अपना अलग सा हुनर ,और तरकीब।जिसके बल पर ही तो हम आगे बढ़ते हैं।

बस थोड़ा हमें हमारे इन चीजों को सही तरीके से मांझना होता है,खुद को खुद से जितना होता है।तब जाकर हम किसी दूसरे के साथ मुकाबला कर सकते हैं।

तो अपने हुनर को अपनी अच्छी तरकीब से तथा तकनीक से उन्नत बनाएँ,हर रोज नया सीखें और उसे उपयोग करें।फिर देखिए कैसे सफलता नहीं मिलती।

👆👆👆👆👆👆👆पर👆👆👆👆👆👆

यदि सपने न पूरे हों तो घबराईएगा मत।समझ लीजिएगा की आप बने किसी दूसरे उद्देश्य के लिए हैं।और जो तैयारी अभी तक आपने की ,उसे ही आधार बना कर उसी का उपयोग कर और भी अच्छा मकाम हासिल कर सकते हैं।जैसे-- IAS  की तैयारी की पर पास न हो पाए।साक्षात्कार  में छंट गए तो कोई बात नहीं।तैयारी तो पूरी की है ना तो डरना क्या।अब तो आप कई IAS बना सकते हैं,और बहुत कुछ है करने और अपना उच्च स्थान बनाने के लिए आपके पास भरपुर क्षमता है,बस तलाशना बाकी है।मुझे उम्मीद है मेरा इशारा समझ गए होंगे।

क्यूंकि ये नहीं तो वो सही।यही तो  है जिंदगी-----☺☺

👍👍"मतलब ये नहीं कि कितना ज्ञान आपके पास है, मतलब ये है कि आप कब , कैसे और कहां और कितने अच्छे तरीके से उपयोग करते हैं।"👍👍

कुछ बातें अगले ब्लॉग में।तब तक डटे रहें मुकाम पाने के लिए।✋✋✋

 

 

As In last blog As I discussed about the dream which we dream with open eyes.The dream in which we want to see ourself on certain position in certain time period.You know Friends that how tough competitive time is tody.We will have to work more than our capacity,take steps at right time.But we need not to be worry friends.Jut we need to run as fast as time,get less tired and never misguided from the Goal.Because you know that------

👉To make dream come true,

One have to

 Struggle,

Examine Ownself

&

To measure self.

Some time have to 

Fight with Self,

&

 Pamper to Self .

Some time by giving Rest 

Have to 

Forget Rest & Recreations,

Because  Big  achievement

Demands Big Sacrifice ....👈

Its true that we are living in cut throat competitive period.In this ,its difficult to survive but not impossible too.We feels that others are better than I am.But its not so.Every one has own Capacity, Technique, way of presentation.But most important thing is own Skill and Idea.On which we can achieve the goal.So time to time brush -up,learn new things and then success will be yours.

👆👆👆👆👆👆BUT 👆👆👆👆👆👆

If ,any how your dream didn't come true then never Regreat , Frustrate and Give up.Try to understand that you have been designed for something more and something different.Still what you struggled and prepared yourself is quite enough to start something new and different. 

Suppose that you tried to clear I. A. S Exam but in interview you couldn't be cleared then no need to be worry.You can make it your base and do something more,means you can make many IAS or many more things are there to do and occupi best position in society ...you just find the opportunity.Hope you understood my indication.

Because we have to set any how....So

"It does not matter that how much knowledge you have,But its matter that where and  how betterly  you can apply it."

Some thing more in next blog.✋✋✋✋

Beacuse if this is not then that.Life is not too tough but not too easy too.You are interested in working then you will not make excuses but don't want then make many excuses.

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top