Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

Love .. commitment and New year resolution it

Love .. commitment and New year resolution it

💐💐💐💐नव वर्ष  की हार्दिक बधाई💐💐💐💐💐💐💐💐💐 ---"नव वर्ष एक खाली पन्ना है,सुनहरा इतिहास लिखने का,अवसर है चुनौतीयों  को स्वीकार कर उपलब्धि हासिल करने का ,लेकिन यह वक्त है!!☝☝☝☝ साथ चल लो तो ठीक, वर्ना मुट्ठी में रेत की भांति कब फिसल जाएगा,  पता नहीं और हम हाथ मलते रह जाएंगे।✊"

सच वक़्त मुट्ठी में रेत की भाँती ही तो  है,जो आता है और चला जाता है।कई बार हम सोचते हैं  कि कितना वक़्त निकल गया और हम वहीं के वहीं रह गए जहाँ थे।

पर  मेरे युवा दोस्तों ! !!!वक़्त की प्रकृति  सदा आगे बढ़ना है और हम  बेमतलबी बातों में  अपने महत्वपूर्ण वक़्त को खो देते हैं।आज के कुछ  युवाओं से मैने बात की तो पता चला कि वो अपना वक़्त दोस्त बनाने , प्रेम संबंध बनाने और निभाने में इतना  जाया करते हैं कि अगर उस वक़्त में अपने आप में कौशल्य को विकसित करें तो ना जाने इस प्रतिस्पर्धा के युग में कितना आगे बढ़ जाते।

मैंने --मुंशी  प्रेम चंद जी की एक कहानी "कायर " पढ़ी।जो युवा पीढ़ी के लिए एक अच्छा संदेश देती है।जिसका संक्षिप्त विवरण मैं इस ब्लॉग के माद्यम से आप सभी तक पहुंचाना चाहती हूँ।

"दो मेधावी कॉलेज में पढने वाले बच्चे होते हैं।एक लड़का और एक लड़की।दोनों में उस वक़्त अटूट प्रेम होता है।लड़का जाति- पाति जैसी रूढ़िवादिता को नहीं मानता।इसलिए वो उसके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखता है।पर लड़की अपने माता पिता के विषय में विचार कर विवाह करने के लिए सहमत नहीं होती।

लेकिन वो लड़के से प्यार करती थी तो उसके लिए ही जीने मरने का विचार उसे अपने माता पिता के खिलाफ आवाज उठाने की ठानी।किसी तरह उसने अपने माता पिता को अंतरजातीय विवाह करने को राजी कर लेती है।लेकिन शायद भाग्य को कुछ और मंजूर था। वो जब उस लड़के को इस खुशखबरी को सुनाई तो लड़के ने चुप्पी साध ली।और उसे टालने लगा।फिर कह दिया की वो उससे विवाह नहीं करेगा।लड़की सदमे में आकर खुदकुशी कर लेती है, क्योंकि उसके मन में भावनाओं का तूफ़ान उमड़ पड़ा और उसके सपने इस तूफान में बिखर जो गए थे।कहानी बस इतनी सी है।पर  सबक बहुत बड़ी।'

अगर लड़की  दूर दृष्टि रखती,मेहनत सही दिशा में समय रहते कर लेती,अपने अंदर के गुणों को ढूंढ कर इस्तेमाल करती तो शायद इतने बड़े झटके को  सह पाती ।और एक जिंदगी जो बिना जिये ही खत्म हो गई ना होती।यहाँ दोनों ही ने कायरता की बड़ी मिसाल कायम की।

वैसे मेरा उद्देश्य आपके अंदर प्यार और दोस्ती को लेकर वहम डालना नहीं और बल्कि ये बताना है कि मानव मन कब तूफानी नदी में नाव की भांति पलटी खा जाए कहा नहीं जा सकता।इसलिए ऐसे हालात के लिए तैयार रहें और मन को मजबूत कर आगे बढ़ें।

👉"प्यार में वफादारी की मुख्य भूमिका होती है ,जो आपकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाती है ।अगर ये दोनों प्यार में डूबे  जोड़ों  के बीच में  होती है,सच मानिए जिंदगी जन्नत बन जाती है "👈

तो अपनी जिम्मेदारी को वफादारी से निभाते हुए प्रगति भी  करें।क्योंकि बिना प्रगति के प्यार बोझाबन जाता है।

यही नए वर्ष का संकल्प होगा।बाकी बातें अगले ब्लॉग में।नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।💐💐💐💐

💐💐💐💐💐My message of new year💐💐💐......"New year is the empty page,to write the golden history,A chance to accept chalanges and achieve the target,but this is  time.☝☝☝. .If  you value it then good otherwise it will slip like sand from feast and except regret nothing will be in our hand."

Really time is like sand in the feast.It comes and goes.Many times we sit idly and think how much time crossed but I am still where there I was.

My dear yuouth friends!!!Time has nature to go ahead.Many times we waste our time in meaningless works.I talked to some youth ones.As They told that they gets busy in making friends and love affairs instead of grooming themselves in this competitive time too.

I read Munshi Premchand's story.. "Kayar(coward)".Which gives a very good message.I am going to describe it in brief in this blog.:----

There were two talented students.There was one boy and one girl.Both used to love each other.The boy was against cast and crid type stereotypes.But girl was afraid about her parents.So the boy kept the marriage proposal in front of girl but she didn't get agree.

Since she used to love him by heart.So any how she convinced her parents.But it was not acceptable for her destiny.As she told the boy.He just turned and denied to marry with her.The girl was shocked and commited suicide this was severe jolt to her.This was the story in brief.But a big lesson to Today's Youths.

If the girl had distant vision,started to work hard on right time in right direction and found the best qualities in herselves then she couldn't ended her life.Here both made the mile stone of cowardness.

My purposes is not to make you against the love and friendship but human mind can turn any time any time like boat in Stormy river.In this situation get ready to fight.

 

👉"Loyalty and resposbility plays very important  role in love between the pair of belovers.If both things come togather believe me life becomes Haven"👈

So try to complete your Responsibility with Loyalty and stay Progressive too.Because without progress love becomes burden.

This will be the resolution of new year.Rest in next blog.Happy new year...💐💐💐💐💐

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top