Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

Backbiting .......A big problem of women

एक चुटकुला मशहूर है कि" तीन औरतें चुपचाप बैठी थीं।"😂😂यानी ये हो ही नहीं सकता कि तीन औरतें !!और वो भी चुपचाप बैठें।और सही भी है बात चीत करने से बहुत से मसले हल होते हैं ,नई चीजें सीखने को मिलती हैं और सुकून भी मिलता है।

लेकिन कभी कभी ये बात चीत आपसी मतभेद, या नासमझी या कहने के तरीके और लहजे से अर्थ का अनर्थ हो जाता है ,और बात इतनी बिगड़ जाती है कि सम्भालना मुश्किल हो जाता है।और नतीजा कई बार भयानक हो जाता है।और कभी कभी तो हम खुद के मनोरंजन के लिए किसी की नकल कर हंसते हैं या उसके पहनावा ओढ़ावे की हंसी उड़ाकर थोड़ी हंसी ठहाका कर लेते हैं।चलिये कुछ घटनाओं पर एक नजर डालते हैं...

घटना 1--तीन लडकियां क्लास में बैठी बातें कर रही होती हैं ,इसी बीच दो लड़कियां बातें करती अंदर आती हैं ,तो वो तीन  लड़कियों ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और उसे रिपीट कर जोर जोर से हंसने लगीं।

दूसरे दिन जैसे वे तैयार बैठी थीं।जैसे ही वो अंदर आयीं फिर कमेंट पास करने लगीं।अरे ये तो कल सफेद टॉप में आई थी।आज तो जैकेट पहन लिया।लगता है इसे ज्यादा सर्दी लगती है।और फिर हंसने लगीं।

घटना 2 ---हाल ही में ट्रेन से सफर करने का मौका मिला।सफर काफी अच्छी थी।सुबह से शाम हो गई पर पता नहीं चला।मेरे पास वाली सीट पर एक परिवार जिसमें माँ, पिता ,दो बेटियां और एक बेटा बैठे थे।पूरे रास्ते सब शान्ति से बैठे रहे।

कुछ बुजुर्ग भी हमारे आस पास की ही  सीट पर बैठे थे।और आपस में बैठे बातें कर रहे थे।जब हमारा स्टेशन आने वाला था वे आपस में बातें करने लगे कि चलो अब हमारा स्टेशन आने वाला है तो अपना सामान गेट पर ही जमा लेते हैं ,क्योंकि चढ़ने वालों की भीड़ भी होगी।ये बातें हमारी पास वाली सीट पर बैठे परिवार ने भी सुना।सब तो चुप थे, पर उस परिवार की बड़ी बेटी ने सुना तो वो भी अपना सामान गेट पर ले जा कर रखती गई और उन बुजुर्गों को भला बुरा भी कहती गई।इस बूढ़े व्यक्ति ने मुफ्त में ज्ञान बांटने का ठेका ले रखा है।तब से बोले जा रहा है।मुझे उसपर गुस्सा आ रहा है।कुछ गंदी गालियां भी निकाली।माँ जो सिर्फ जननी ही नहीं है ,मार्गदर्शक, शिक्षक और रक्षक भी है ने अपनी बेटी की इस आदत पर मुस्कुरा रही थी और बाकी लोग हंस रहे थे।ये देखकर मैं सोच रही थी कि क्या माँ ऐसी भी होती है।

वैसे कई बार हम ऐसी घटनाओं को होते देखते हैं।ज्यादातर ये वहां होता है जहाँ बहुत से लोग एकत्रित होते हैं और अलग अलग समूह बना कर आने जाने वालों की नकल कर ,पहनावा या स्टाइल को विंदु बना कर हसंते हैं ,आनंद लेते हैं।या कोई यकहि बात भी  ..हालांकि भलाई भी हमारी होती है पर हम उसका भी उपहास करते हैं।चलिये एक ऐसी ही घटना पर नजर डालते हैं...

लेकिन क्या ये सही है???

इसके क्या नुकसान हो सकते हैं और यदि आप भी कभी शिकार हो जाएं तो आप क्या करें मैं अगले ब्लॉग में आपसे बात करूँगी।

 

 

 

There is a famous joke --There were three ladies who were sitting quitly togather.😂😂😂Means its impossible that three ladies will be in silent mode.And its good that their discussion may solve many problems, teach new things  and may give feeling of relaxation.

But in many context it may create misunderstanding,misconception or the way of saying may lurch in problem and situation may get more dangerous ,and to  which no one can tackle.Many times it is intentionally done for fun and Recreation like copying some one and laugh on them,or on way of wearing and style paasing comments may give pleasure to you for some moment.But it may create big problem.Lets have a look over some events...

Event 1---There were Three girls  already  peresent and  talking in  classroom .In between that two more girls entered taklingly with each other.They listened them carefully and laughed on them loudly.

Next day again situation was same.As soon as they entered they started passing comment that yesterday she was wearing white top.But today she is wearing jacket .It seems that she is feeling cold and started laughing.

Event 2---I got a chance to travel by train.Travel was nice and pleasant.When the day went and evening came didn't know.In front of my seat there was a family traveling..Parents,two daughters and one son.

Just near to my seat  two old man were talking ...when the destination station was quite near . We should arrange our luggage on gate so that we could alight easily.Otherwise the crowd wil hinder us.The family who were sitting in front of me was listening them.The elder daughter also staterd to arrange the lagguge on the  gate and started saying that the old man  disturbed me to do so.Perhaps he has taken contract to announce and started to scolding and all family were laughing.Even the mother who is not only mother but also path shower and teacher and protector but she was also laughing instead of scoldi.

We can see such events happening many times.Mostly it is held where there is gathring of different groups are there.Some time they laugh by copying some one while some times on wearing and style of others.Just because of Recreation and fun.

But is it right???

What it can distruct and damage I shall discuss in next blog.

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top