Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

How to get rid of backbiting

पिछले ब्लॉग में मैंने पीठ पीछे की जाने वाली उन शिकायतों पर चर्चा की जो सिर्फ़ खुद की मस्ती के लिए की जाती है।ये समस्या लगभग हर उम्र के लोग झेलते  हैं और परेशान भी होते हैं।

लेकिन प्रश्न ये है, कि आखिर हम ऐसा करते क्यों हैं??क्या इससे खुशी मिलती है या बस समय व्यतीत करने का जरिया भर है ,या हमारे अंदर की निराशा है ,जो दूसरों की कमियां निकाल कर क्षणिक सुख दे देती है या हम सर्वश्रेष्ठता   की भावना से पीड़ित हैं ,और धीरे धीरे हम उसके आदि हो जाते हैं और लोगों को तुच्छ समझकर उसका मजाक बनाने में अपनी श्रेष्ठता समझते हैं।

चलिये कारण चाहे जो भी हो पर एक बार सोचिएगा की क्या ये किसी हाल में सही है?

इसके लिए एक बार बस कल्पना कीजिएगा की आपके साथ कोई ऐसा कर रहा है??यानी कोई आपका बिना कसूर के मजाक उड़ाए, आपके चलने,पहनावे और बात करने के तरीके सबका। को जो मजाक बनाए तो???

यदि बिना मतलब आपको कोई चिढ़ाए तो आपको कैसा लगेगा??

आपमें भी तो कोई कमी होगी, यदि उसका कोई उपहास करे तो??

ऊपर के प्रश्नों की कल्पना मात्र से ही आपका दिल बैठने लगा होगा शायद।तो जरा सोचिए आपने जिसके साथ किया उसे कैसे महसूस हुआ होगा।

तो आगे से आपकी क्या राय है???

अपने इस आदत को बदल दीजिए ,किसी का कुछ पसंद ना आए तो ,आप उससे उसके शुभचिंतक के रूप में  बात कर सकती हैं, उन्हें मार्ग दिखा सकती हैं, पर ऐसी गलती मत दोहराइएगा।

और जहाँ तक हंसना स्वस्थ के लिए लाभप्रद है आप ऐसा मानते हैं तो हंसिए पर हंसी उड़ा के नहीं।क्योंकि हंसने के बहुत से वजह मिल जाएंगे।बस आपको ढूंढना है,आप अपनी गलती पर भी हंस सकते हैं, कुछ गुदगुदाने वाले चुटकुले आपको हँसा सकते हैं।

पर प्रकृति ने हर व्यक्ति को बिल्कुल अलग पहचान दी है,कुछ गुण के साथ दोष दिए हैं, कुछ के पास कुछ ज्यादा है तो कुछ कम या किसी के पास बहुत कुछ कम दिया है।तो क्या हर ऐसे लोगों को बिंदु बना कर हम हंसी उड़ाते रहेंगे???

नहीं ना,और क्या आपके पास इतना वक़्त है कि आप इन कामों में जाया करें।ये प्रश्न आप खुद से पूछिएगा जरूर!!

और जो लोग गाहे बगाहे इसके शिकार हो जाते हैं ---आप प्लीज बिल्कुल चट्टान की भांति अडिग रहें, उन्हें  सिखन देने के लिए आप बस जो वो आपके साथ करते हैं आप भी रिपीट करें।या ऐसे लोगों को इग्नोर कर बस आगे बढ़ें।आप पर निर्भर है।पर यदि आप जैसे को तैसा सिख देने के लिए कुछ समय तक ही अपनी एक्टिविटी बदलें क्योंकि आप तो वैसे नहीं हैं ना!!बस मजबूत बने रहें, जरूरी है आगे बढ़ने के लिए।

 

अब कुछ बातें अगले ब्लॉग में।🙏🙏🙏🙏🙏🙏

       

As in last blog as I talked about backbiting .Which is actually get done just for own Recreation and fun.Now a days many people face such problem and get disturbed.

But  my question is that..After all why we do so??Do this gives us pleasure or just to pass time or is it our own frustration or is it feeling of superiority complex???,And slowly we gets habituated of our these activities.

Ok let it be..whatever the reason may be but please just think that is it right in any way??

For this just imagine that ....someone is doing so with you.I mean to say that some one is making your fun ...like on your way of talking,wearing,way of walking every thing.Thennnnnn ???What will you feel?

If someone tease you without your fault then??

It may be possible that you have some lackness and someone make fun of your then..?

The imagination of the event in  in which you are facing such situation and some one is making laugh on you then in reality what you will feel.

So whats your opinion is??

Please change this habit,if you don't like any thing in someone then you can say very polietly,you can guide ,but never repeat such activities.

But as you consider that laughter is the best to your health Then do laugh but not by making any one of fun.You can get many reason to laugh.You just need to find within yourself.Your can laugh on jokes of some mitakes you did.

But you know nature has given every one some weakness while some strength.Some one has something more and something less.So should we make point such person and laugh on them

Perhaps no.Do you have time to waste on such activities.Please ask from your heart.

Those who are suffering from such activities ...please stay strong like mountain.Just to teach lesson to such persons you can also repeat such activities in revert to them.Or ingnore such persons.Its totaly depends on you.As you feel its enough then stop it because you are not like them.So do stay strong and moove ahead. 

Something more in next blog.🙏🙏🙏

       

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top