Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

Are we independent.....???

स्वाधीनता और अधीनता हमारे विचारों में होती है, हमारे व्यवहारों में होती है,और हमारे अनुभवों में होती है।जो हमारे वातावरण से मिले संस्कारों द्वारा हमें मिलती है ,और हम जिस रूप में उसे ग्रहण करते हैं ,उसी रूप में अपने वातावरण को लौटाते भी  हैं।

वैसे हमारा देश  लगभग 71 साल पहले अंग्रेजों से आजाद हो गया था।

लेकिन आज कई बार हम मजबूर हो जाते हैं ये सोचने पर कि क्या हम सच में आजाद हैं ???

शायद नहीं।

क्योंकि आज हमारी तृष्णा बढ़ी है जो हमें स्वार्थता की ओर धकेल दिया है।हम हम नहीं बल्कि मैं हो गए हैं।हमें एक नहीं हर चीज अनेक चाहिए ।एक मकान नहीं ,अनेक मकान,एक गाड़ी नहीं अनेक गाड़ी।और हम अपनों से अलग हो रहें हैं।

क्योंकि हम खुद के लिए जी रहे हैं।जरा सोचिए अगर एक व्यक्ति सबकुछ खरीद लेगा तो बाजार सुना ना हो जाएगा,बाजार सुना हो जाएगा तो मामूली से मामूली चीजें भी महंगी नहीं हो जाएंगी।

और बाकी लोग रोजमर्रा की चीजों से वंचित नहीं रह जाएंगे???

और वैसे भी हम हमारा हिस्सा ही प्रयोग कर सकते हैं।बाकी का तो वैसे भी दुरुपयोग होगा या शायद कभी उपयोग में भी ना आए।

तो तृष्णा छोड़े निःस्वार्थ बन खुश रहें ताकि सबको इतना तो अवश्य मीले जितने की उसे जरूरत है।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🙏🙏🙏🙏🙏

Dependenc and Independence is in our mind, thoughts and behavior.Which we get from our environment's sacrament.And in which way we gets we return it in revert.

Now we completed 71 years of independence.

But many times we gets helpless to think that are we really independent???

Perhaps no!!

You know why?? Because still we are in greed which leads us towards selfishness.We are living for self only.We need not only one home but many,we need many cars for self.We getting separate from our dear ones.

Because we are living for oneself.Just just think if only one man will purchase every thing then market will not become empty and rest people will not have to live life in deprivation.Due to dearness of goods.

Rest people will  not have to fight for livelyhood???

And it's the nature of nature that we can only utilise our own part only, rest  things will be either misused or spoiled.

So now leave the greed and live happy life so that every one could get proper livelihood.Happy independence day.

🙏🙏🙏🙏🙏

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top