Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

Attachment may hurt you emotionally

चाणक्य के दिये कुछ अनमोल, सच्ची और दार्शनिक बातों की चर्चा हम कर रहे हैं।जो शायद हमारी जरूरत भी है और मार्गदर्शक भी।

उन्होंने  लोगों को लगाव की वजह से उम्मीदें और उम्मीदों की वजह से उतपन्न चिंता से घिरे देखा और उससे  बचने के उपाय के तौर पर कहा था कि..."लगाव मत रखो"।क्योंकि जब लगाव होता है तब अलगाव ही शेष रह जाता है।

आप तो जानते हैं इंसान की फितरत है  अपनों और परायों की जी जान से सेवा करना। जब सेवा करते करते लगाव हो  जाता है ,तब हमारी सुबह उसी से शुरु होती है और शाम वहीं बीत जाती है।कभी कभी तो हम उसी की नींद से सोते और जागते हैं।ऐसा करते करते कब हम उसके आदी हो जाते हैं पता ही नहीं चलता ।और इसी दौरान बदले में चाहतों और उम्मीदों के बीज भी मन के किसी न किसी कोने में अपनेआप  पनपने लगती हैं ।कई बार हम सेवा के बदले हक भी जताने लगते हैं।

लेकिन जब घनिष्ठता होती है तब निष्ठा ही विशेष होती है ,

एक दिन ऐसा आता है जब उम्मीद से विपरीत सब कुछ होने लगता है।और हम खुद को ठगा सा महसूस करने लगते हैं।दिन ब दिन इसी चिंता में हमारा ज्यादा से ज्यादा वक़्त गुजरने लगता है और हम दुःखी और चिंतित रहने लगते हैं।नतीजा होता है हमारा स्वास्थ्य गिरने लगता है।

वैसे भी रिश्ते उम्मीदों और अपेक्षा के बजाए आपसी समझदारी और बिना शर्त के किए बलिदान से ही चलता है और जब घनिष्ठता होती है तब निष्ठा ही विशेष होती है.,

इसलिए लगाव के बजाए  बस मानवता रखें।खुश रहें और  खुश रखें।

As we are talking about some unique ,phylosophical and the truth saying of  chanakya.

He saw the people falling in attachment which cultivate expectations and expectations put them  in tention  .That's why he said that --"Don't have an attachment..".Because attachment may  bring isolation.

 

You know very well that it's human nature to serve by heart to any people .And during serving attachment and expectations start flourishing.Wel then our morning starts from them and ends on them.Some times we sleep and wake  by keeping there needs mind .By doing so we gets habituated of them and the seed of willingness and expectations  starts flourishing.Many times we starts accusing ..Too.

​​​But  intimacy needs devotion.

One day the day comes when everything starts happening against of our wish and we starts feeling cheated and gets hurted ...Result our health and mind both gets upset.

But in good relationship mutual understanding and unconditioned  sacrifices means rather than expectations.

That's why he said the have humanity instead of attachment and stay happy.

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top