Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

Make friendship with equals

< html> < /Head> < Html>

भारतिय संस्कृति में सुदामा कृष्ण की दोस्ती प्रसिद्ध है ।जो ये दर्शाती है की दोस्ती में  कोई सीमा नहीं होती।

लेकिन कृष्ण लीला में एक प्रसंग आता है ..जब सुदामा कृष्ण से अपनी आर्थिक मजबूरी को दूर करने के सिलसिले में मिलना चाहते हैं।उनकी पत्नी भी हर रोज उनसे कहती हैं कि कृष्ण से मिलो।पर सुदामा को झिझक होती है।

पत्नी के बार बार अनुरोध करने पर वे मिलने को तैयार होते हैं।लेकिन बुझे मन से ।क्योंकि उनके पास ठाट बाट नहीं थी न ही कोई राज पाट।

तब सुदामा मन को बहुत समझाए फिर ,चबेना  कांख के नीचे दबा बेमन से अपने बचपन के मित्र कृष्ण से मिलने चल पड़ते हैं।पर मन में हजार सवाल थे पता नहीं मेरा मित्र मुझ गरीब को पहचानेगा भी या नहीं,पहचान भी ले तो न जाने कैसा व्यवहार करेगा।और न जाने कितने विचार मन में आए।

ये बात और है कि उनके शंका के विपरीत कृष्ण ने उनकी आवभगत की  और  स्नेह से गले मिले, बात चीत किये।तथा काफी धन दौलत देकर विदा भी किये ताकि मित्र को आने वाले समय में कोई तकलीफ ना हो।

लेकिन यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि सुदामा के मन में प्रश्नों का अंबार था जो उन्हें आत्मीयता होते हुए भी महसूस करने में बाधा हो रही थी कारण था दोनों के जीवन स्तर ।जो जमीन आसमान का अंतर था।

ख़ैर हम बात कर रहे है चाण्क्य नीति की।उनकी एक नीति के अनुसार हम समान आहार व्यवहार वालों से ही मित्रता करें तो ज्यादा अच्छा अन्यथा कोई परेशानी उठानी पड़ सकती है।

क्योंकि अपने से ऊपर वालों से दोस्ती का अर्थ है उनकी बराबरी करने होड़  में   अपनी ऊर्जा नष्ट करना।

और ........

अपने से निचले स्तर वालों से दोस्ती का अर्थ है खुद की सोच और जीवन स्तर को कमजोर करना।

यानी मान लीजिए आप सकारात्मक सोच रखते हैं लेकिन आपका मित्र नकारात्मक सोच वाला हो तो वो आपकी सोच को कभी  भी नकारात्मक कर सकता है।😇😇😇😇

 

The friendship between shri krishna and Sudama is famous in Indian context.Which does shows that there is no limit of friendship.

But in Krishn leela there is one context in which....Sudama wish to meet Krishna for monetary help.His wife also used to say meet To krishna he will surly help us.But Sudama feel uncomfortable.

After requesting many times he made himself ready to Meet krishna.Because he didn't have luxury not any kingdom.

 

He made his mental set,kept roasted rice under his arm and started to childhood friend .But mind was disturb that ..Will Krishna recognize me or not ,how will he behave ??Etc.

It's  another matter that Krishna welcome him with affection,talked lovingly and said good bye with money so that his friend could never face monetary problem.

 

Here it's .....That Sudama's mind was filled with many problems inspire of intimacy.

Any way we are talking about chanakya policy.One of his policy was ..Make friends of your equals.Otherwise you may have face problems.

 

Because make friendship with above ones you may feel competitve and waste energy.

And ........

Below you  may make you negative

For example you have positive thoughts but your friend may make you negative😇😇😇😇

To be informed of the latest articles, subscribe:
Top